Add To collaction

सरिता सन्देश




आज दिनांक ८.११.२३ को प्रदत्त विषय ' सरित सन्देश ' पर प्रतियोगिता वास्ते मेरी प्रस्तुति:
शीर्षक: सरित सन्देश

सरिता सन्देश :
--------------------------------------------

अद्भूत प्रकृति की सुन्दरता, अद्भुत उसके सन्देश हैं,
सरिता -पहाड़,वृक्ष ,सूरज तारे दिखलाते अनुपम वेष हैं।

कल कल ध्वनि से सरिता बहतीं सतत् प्रवाहमय रहती हैं,
अवरोध न कोई रोक सका शिलाओं को पार वो करती हैं।

मैदानो में जब सरिता बहतीं विस्तृत रूप उनका होता,
पीने योग्य जल उनका होता कृषि कार्य भी सम्पन्न होता।

सरिताओं का यह सन्देश सदा मानव के लिए दिया जाता,
मैला न करो सरिता का जल, पावन कार्यों में ये उपयोग होता।

सरित-प्रवाह पर बांध बना विद्युत उत्पादन होता है,
बिन विद्युत अब तो मानव का जीवन असम्भव होता है।

वातावरण निर्मित करने मे सरिताऐ बहुत उपयोगी हैं,
खेतों मे फ़सल उत्तम होती,जल-स्तर वहां बना रहता।

मेरा निवेदन है जनता से सरिताओं के देवी मानो,
नित अर्चन पूजन कर सरिता का ,त्याज्य वस्तु न उसमे डालो।

आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़


   5
3 Comments

Gunjan Kamal

09-Nov-2023 03:55 AM

👌👏

Reply

Reena yadav

08-Nov-2023 03:06 PM

👍👍

Reply

Sarita Shrivastava "Shri"

08-Nov-2023 12:58 PM

वाह! बेहतरीन सुन्दर विचार प्रस्तुति👌👌🌹🌹

Reply